logo-image

सनी देओल बर्थडे: फिल्मों के डायलॉग आज भी चढ़ जाते हैं जुबान पर

अपने शानदार अभिनय और दमदार आवाज के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल गुरुवार यानि दिवाली पर 60 साल के हो गए है।

Updated on: 19 Oct 2017, 10:15 AM

नई दिल्ली:

अपने शानदार अभिनय और दमदार आवाज के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल गुरुवार यानि दिवाली पर 60 साल के हो गए है। 1983 में 'बेताब' फिल्म से भारतीय सिनेमा में शुरुआत करने वाले सनी फिल्मों अपने डायलॉग्स के कारण जाने जाते हैं।

तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में धाक जमाए सनी देओल अब तक दो नेशनल फिल्म अवार्ड्स और दो फिल्मफेयर अवार्ड्स जीत चुके हैं।

उनकी कुछ फिल्में जैसे घायल, दामिनी, बॉर्डर, गदर, इंडियन और इन फिल्मों के डायलॉग काफी चर्चित रहे हैं, जो अब भी सभी की जुबान पर चढ़ी रहती है।

अपने पिता धर्मेंद्र के तरह ही गंभीर, मजाकिया और हर तरह के किरदार को पर्दे पर जीने वाले सनी देओल रियल लाइफ में काफी शांत और शर्मीले हैं।

सनी देओल ने 1990 में फिल्म 'घायल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और 1993 में फिल्म 'दामिनी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहयोगी अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

आइए देखते हैं सनी देओल की फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग जो कई मौकों पर उनके प्रशंसकों के बोलने पर सनी खुद उसे दोहराते हैं...

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है- दामिनी (1993)

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

उतार के फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय के नाम का पट्टा अपने गले में....बलवंत राय के कुत्तों- घायल (1990)

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती गई माय लॉर्ड, पर नहीं मिला तो इंसाफ- दामिनी (1993)

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं.... तो मैं सब के सर काट भी सकता हूं- गदर: एक प्रेम कथा (2001)

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

पत्थरों की इस दुनिया में देवता बनना तो बहुत आसान है... इंसान बनना बहुत मुश्किल- जीत (1996)

सनी देओल (फोटो: ट्विटर)
सनी देओल (फोटो: ट्विटर)

पहली गोली वो चलाएगा, और आखिरी गोली हम- बॉर्डर (1997)