logo-image

ट्विटर की टीम ने अमिताभ बच्चन से की मुलाकात, 'बिग बी' ने दी थी इस सोशल साइट को छोड़ने की धमकी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की काम करने के तरीके को समझने के लिए इसके कुछ अधिकारियों से मुलाकात की।

Updated on: 19 Feb 2018, 11:14 PM

मुंबई:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की काम करने के तरीके को समझने के लिए इसके कुछ अधिकारियों से मुलाकात की। बच्चन ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर में फाॅलोवर्स की घटती संख्या के बाद इस सोशल मीडिया साइट को छोड़ने की चेतावनी दी थी।

बीग बी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'समुद्र के उस पार से ट्विटर की टीम ने आकर मुझसे मुलाकात की और बताया कि टिवट्र कैसे काम करता है। धन्यवाद।'

बीती एक फरवरी को अमिताभ ने यह कहकर ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी ट्विटर उसके फालोवर्स की संख्या घटा रहा है। उस समय ट्विटर में बिग बी के फालोवर्स की संख्या 3.3 करोड़ से घटकर 3.29 करोड़ हो गई थी। अभी उनके ट्विटर फोलोवर्स की संख्या 3.31 करोड़ है।

जल्द ही अमिताभ फिल्म '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

बता दें कि अमिताभ ट्विटर पर खासा सक्रिय रहा करते थे। वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही जन्मदिन की बधाई या अन्य चीज़ों को साझा करने के लिए भी फेमस है।

और पढ़ें: बालकनी की दीवार पर बैठी नजर आई अनुष्का शर्मा, 'परी' के नए टीजर में दिखा उनका खौफनाक अंदाज़