logo-image

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुरका' को CBFC से प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज़ हुई अपर्णा सेन

फिल्मकार अपर्णा सेन ने 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को CBFC से प्रमाण-पत्र नहीं मिलने को शर्मनाक बताया है

Updated on: 18 Mar 2017, 07:29 PM

नई दिल्ली:

फिल्मकार अपर्णा सेन ने 'लिपस्टिक अंडर माय बुरका' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र नहीं मिलने को शर्मनाक बताया है। अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित इस फिल्म में अपर्णा सेन की बेटी अभिनेत्री कोंकणा सेन भी हैं।

सेंसर बोर्ड ने 23 फरवरी को यह कहते हुए फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था कि यह फिल्म कुछ ज्यादा ही महिला केंद्रित है और उनकी फैंटसीज के बारे में बताती है।

निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने अपनी अगली फिल्म 'सोनाटा' के ट्रेलर लांच के दौरान आईएएनएस से कहा कि यह शर्मनाक है और वह उम्मीद करती है कि ट्रिब्यूनल में 'हां, हम इसे प्रमाण-पत्र देंगे' कहने की समझ होगी।'

और पढें: 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' से पहले दर्शक एक बार फिर सिनेमाघर में देख सकते हैं बाहुबली

फिल्म  लिपस्टिक अंडर माय बुरका की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाली चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुलकर आज़ादी से जीना चाहती है। सेंसर बोर्ड ने यह कहते हुए फिल्म को प्रमाण-पत्र देने से मना कर दिया कि इसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हैं। 

फिल्मकार अपर्णा सेन ने 'लिपस्टिक अंडर माय बुरका' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र नहीं मिलने को शर्मनाक बताया है।