logo-image

#Sanju: 'कर हर मैदान फतेह' में ड्रग्स की लत के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कहानी

'हर मैदान फतेह...' गाने में एक आदमी की खुद के जीवन के साथ हुई जंग, सब कुछ इसमें मौजूद है।

Updated on: 10 Jun 2018, 07:31 PM

मुंबई:

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के दिलचस्प जीवन का सफर फैंस रुपहले पर्दे पर देखने को बेताब है।

'संजू' में संजय दत्त के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है। फिल्म के टीज़र, ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद 'संजू' का दूसरा गाना रिलीज़ हो चुका है।

'हर मैदान फतेह...' गाने में एक आदमी की खुद के जीवन के साथ हुई जंग, सब कुछ इसमें मौजूद है। 'संजू' में रणबीर कपूर की एक्टिंग काबिलेतारीफ है।

इस गाने में संजय दत्त की ड्रग्स के खिलाफी लड़ाई की कहानी को दिखाया गया है।

गाने की शुरुआत में रणबीर वीडियो में परेश से कहते हैं- पापा में ड्रग्स लेना नहीं चाहता। जवाब में परेश कहते हैं, 'सब ठीक हो जाएगा।'

इसमें परेश रावल द्वारा अभिनीत सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध की झलक साफ दिखाई दे रही है। 

और पढ़ें: 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज़, संजय दत्त की मां के रोल में कुछ ऐसी दिखीं मनीषा कोइराला

आलम ये भी था कि लत के कारण संजय दत्त भीख तक मांगने को मजबूर हो गए थे।

संजय दत्त के जीवन के सबसे प्रभावशाली पहलू को पेश करते हुए, 'कर हर मैदान फतेह' में अभिनेता के इर्द-गिर्द मौजूद लोगों के साथ उनके अलग-अलग रिश्तों को दर्शाया गया है।

फिल्म में संजय दत्त के जीवन के युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया जाएगा।

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 संजय दत्त पर बनी 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी।

और पढ़ें: अंगद से शादी के 1 महीना पूरा होने पर नेहा ने कुछ यूं किया प्यार का इज़हार