logo-image

सलमान खान को मिला क्रिसमस गिफ्ट, 'टाइगर जिंदा है' 100 करोड़ क्लब में शामिल

क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने पहले वीकेंड में कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

Updated on: 25 Dec 2017, 11:50 PM

मुंबई:

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को क्रिसमस पर सांता का गिफ्ट मिल गया। क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने पहले वीकेंड में कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

इस फिल्म ने तीन दिन के भीतर 114.93 करोड़ रुपये की कमाई की है। पांच साल बाद पर्दे पर वापस आई इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। पहले ही दिन 34 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर है।

निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार,  'टाइगर जिंदा है' ने अपने पहले दिन 34.10 करोड़, उसके अगले दिन शनिवार को 35.30 करोड़ और रविवार को 45.53 करोड़ रुपये इकठ्ठा किए। तीन दिनों में फिल्म में कुल 114.93 करोड़ रुपये की कमाई की।

जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के आगे की कहानी है। निर्देशक अब्बास ने 'एक था टाइगर' की कहानी जहां खत्म हुई थी, उसे बेहद शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है।

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स काफी सराहा है। फिल्म में एक्शन, रोमांस का तड़का है। इसके गाने भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।

सलमान की यह 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। किसी अन्य अभिनेता ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहले दिन कमाये 33.75 करोड़