logo-image

'रॉक ऑन-2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, अभी तक कोई भी फिल्मकार नहीं कर पाया ऐसा

आपको भी जानकार हैरानी होगी कि फिल्म 'रॉक ऑन-2' इतिहास रचने वाली पहली फिल्म बन गई है। 'रॉक ऑन-2' पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूर्वोत्तर में हुई है। फिल्म के अधिकांश भाग की शूटिंग पूर्वोत्तर के 'वर्जिन' लोकेशन पर हुई है।

Updated on: 13 Oct 2016, 08:52 PM

नई दिल्ली:

आपको भी जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'रॉक ऑन-2' इतिहास रचने वाली पहली फिल्म बन गई है। 'रॉक ऑन-2' पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूर्वोत्तर के राज्यों में हुई है।फिल्म के अधिकांश भाग की शूटिंग पूर्वोत्तर के उन लोकेशंस पर हुई है, जहां अब तक किसी फिल्मकार ने किसी फिल्म की शूटिंग नहीं की है। 

'रॉक ऑन-2' का म्यूजिक और कहानी काफी दमदार है। यह पूर्वोत्तर के कई पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। पूर्वोत्तर के दुर्गम माहौल में फिल्म की शूटिंग में भाषाई समस्याओं के अलावा आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फिल्म में 'रॉक ऑन' के ज्यादातर कलाकार हैं, जिसमें फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। राॅक आॅन 11 नवंबर को रिलीज होगी। इसका प्रोडक्शन रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की जोड़ी ने किया है।