logo-image

ऋचा चड्डा को इस ट्वीट पर मिली रेप और हत्या की धमकी, बचाव में उतरे फरहान अख्तर

कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा के एक ट्वीट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।

Updated on: 12 May 2018, 12:38 AM

नई दिल्ली:

कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा के एक ट्वीट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।

हिंदुत्व पर अपनी राय देने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग का न थमने वाला सिलसिला धमकियों तक जा पहुंचा।

कई यूजर्स ने अभिनेत्री को रेप और हत्या की धमकी दे डाली।

ऋचा ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर लिखा था, 'हाँ है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा। हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।'

और पढ़ें: Cannes Film Festival 2018: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़, हुमा का पैंटसूट स्टाइल हुआ वायरल

इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। फिल्मकार और एक्टर फरहान अख्तर ने ऋचा के ट्वीट को रीट्वीट किया।

उन्होंने कहा कि ट्विटर पर रेप और हत्या करने की धमकी देने वालों को बख्शना नहीं चाहिए।

फरहान ने गुरुवार ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के शीर्ष प्रबंधन को इस पर फैसला लेना चाहिए कि वे अपनी सेवा को किस चीज के लिए याद रखा जाना पसंद करेंगे। अगर यह अच्छे के लिए है तो फिर उन्हें अपने व्यवस्थापन में बेहतर बनाने की जरूरत है। दुष्कर्म या हत्या करने की धमकी देने की अनुमति नहीं दी जा सकती या ऐसा करने वालों को बिना सजा के नहीं बख्शा जा सकता।'

गौरतलब है कि हिंदुत्व पर अपनी राय देने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिली थी, जिसके बाद फरहान ने यह ट्वीट किया।

और पढ़ें: VIDEO: जब स्पोर्ट्सवियर के लिए रैंप पर उतरी मंदिरा बेदी स्टेज पर करने लगी पुश-अप