logo-image

गालियों की परवाह नहीं करती हैं ऋचा चड्ढा, कहा सोशल मीडिया पर काम करती हैं 'ट्रोल मशीनरी'

रुपहले पर्दे पर बोल्ड किरदार निभाने के लिए फेमस अभिनेत्री रिचा चड्ढा असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड ख्यालों वाली हैं। रिचा का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर मिलने वाली गालियों और ट्रोल की परवाह नहीं करती हैं।

Updated on: 10 Mar 2017, 12:08 AM

नई दिल्ली:

रुपहले पर्दे पर बोल्ड किरदार निभाने के लिए फेमस अभिनेत्री ऋचा चड्ढा असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड ख्यालों वाली हैं। ऋचा का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर मिलने वाली गालियों और ट्रोल की परवाह नहीं करती हैं।

ऋचा गोवा के पणजी में आयोजित इंडिया बीच फैशन वीक 2017 के चौथे सीज़न में डिजाइनर संगीता शर्मा के लिए रैंप वॉक करतीं नजर आईं। ऋचा से जब पूछा कि क्या वह अपनी बात को खुलकर रखने से डरती नहीं हैं कि इनसे आपकी छवि खराब हो सकती है, तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं ऐसा करूंगी तो क्या हो जाएगा? लोग मुझे गाली देने लगेंगे या फिर मुझे ट्विटर पर अलग-अलग नामों से बुलाएंगे। मैं इसकी अधिक परवाह नहीं करती हूं।'

यह भी पढ़ें- जल्द सलमान खान लेकर आ रहे हैं 'बीइंग स्मार्ट' मोबाइल फोन, जानिये क्या है कीमत

उन्होंने कहा, 'देखिए, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। बहुत सारे लोगों के पास नौकरी नहीं है। इसलिए कई लोगों को दूसरों को ट्रोल करने के लिए भर्ती किया जाता है। ऐसे लोग इंटरनेट पर लोगों पर टिप्पणियां कर अपना काम चलाते हैं। अगर बेरोजगारी के कारण आपको यह काम सौंपा गया है तो इसके लिए आपको शुभकामनाएं लेकिन, यह नौकरी अधिक समय तक नहीं चलने वाली है।'

सोशल मीडिया पर गालियां बकने के लिए एक पूरी 'ट्रोल मशीनरी' सक्रिय

उन्होंने कहा, 'यह साबित हो गया है कि लोगों को गालियां देने के लिए एक पूरी ट्रोल मशीनरी काम करती है। इसलिए मैं वाकई इस चीज की परवाह नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि लोगों द्वारा दूसरों के साथ गाली-गलौच या दुर्व्यवहार करना हवा में पत्थर मारने जैसा है।'

ऋचा ने 2008 में 'ओए लक्की लक्की ओए' के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। रिचा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'फुकरे', 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'सरबजीत' जैसी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें- क्या ये हैं करन जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही? देखें वायरल फोटो

ऋचा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर ली है तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं यह बात महसूस करती हूं। मेरे कई साथी कलाकारों से अलग मैं जब सड़क पर जाती हूं तो लोग मुझे केवल पांच मिनट में ही पहचान लेते हैं।'

'यह इसलिए नहीं है कि मैं बहुत प्रसिद्ध नहीं हूं। यह केवल मेरी छवि की वजह से है, जिसके अनुसार मैं अपने शारीरिक हाव-भाव को बदलती हूं। जिस तरह से मैंने अपने सभी किरदारों को भावनात्मकता के साथ निभाया है, वह बहुत अलग है। इसलिए मेरे लिए यह बड़ी प्रशंसा है।'