logo-image

ऑस्ट्रेलियाई छात्रों के लिए 'संजू' की स्क्रीनिंग रखेंगे राजकुमार हिरानी

फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अभिनेता विक्की कौशल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (IFFM) में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए फिल्म 'संजू' की स्क्रीनिंग रखेंगे।

Updated on: 11 Jul 2018, 05:25 PM

मुंबई:

फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अभिनेता विक्की कौशल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (IFFM) में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए फिल्म 'संजू' की स्क्रीनिंग रखेंगे।

रणबीर कपूर अभिनीत यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' ने 10 दिन में कमाए 265 करोड़ से ज्यादा, बनाया ये रिकॉर्ड

हिरानी ने एक बयान में कहा, 'विभिन्न देशों के लोग जब हमारी फिल्में देखते हैं तो यह हमेशा हमारे लिए शानदार अनुभव होता है। मैं ला ट्रोब के छात्रों के लिए 'संजू' की विशेष स्क्रीनिंग का इंतजार कर रहा हूं। यह उन लोगों के लिए दिलचस्प अनुभव होगा जो हिंदी फिल्मों और संजय दत्त की जिंदगी से ज्यादा वाकिफ नहीं हैं।'

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा।

'संजू' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के अलावा मनीषा कोईराला, सोनम कपूर और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं।

ये भी पढ़ें: 'संजू' के मेकिंग वीडियो में देखें रणबीर कपूर के संजय दत्त बनने का सफर, इंटरनेट पर हुआ वायरल