logo-image

जोधपुर कोर्ट में नम हुई सलमान की आंखें, हिरण शिकार मामले में सुनवाई आज

राजस्थान के जोधपुर में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान आज कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे।

Updated on: 04 Jan 2018, 09:02 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान आज सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पहुंचे। अवैध हथियार रखने और शिकार करने के मामले में अभिनेता ट्रायल कोर्ट से बरी हुए थे।

2 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। ये सभी मामले अलग-अलग दर्ज किए गए है।

इस मामले की जांच के दौरान सामने आया कि सलमान खान के पास हथियारों की लाइसेंस खत्म हो चुकी थी।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में सुनवाई चल रही है बचाव पक्ष की अंतिम बहस के दौरान सलमान खान अचानक कोर्ट पहुंचे

इस बारे में कम लोगों को जानकारी होने के कारण कम प्रशंसक ही पहुंच पाए, लेकिन इस खबर की जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा

हालांकि पुलिस की आेर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इस कारण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। 

सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने चश्मदीद गवाह पुनमचंद की वीडियो ग्राफी लैपटॉप पर मजिस्ट्रेट को दिखा कर अंतिम बहस कर रहे हैं

वहीं जानकारों का मानना है कि इस मामले में आज कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं

18 साल पहले 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान हिरण के शिकार में ऐसे फंसे कि उनके पिछले तकरीबन दो दशक कोर्ट का चक्कर लगाते हुए बीते हैं।

सलमान पर तीन जगह हिरण का शिकार करने का आरोप लगा जबकि एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ।

और पढ़ें: पति विराट कोहली के लिए केप टाउन को खूबसूरत बना रहीं अनुष्का शर्मा