logo-image

Box Office: धीमी शुरुआत के बाद 'रेड' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन की इतनी कमाई

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने रिलीज के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अब रफ्तार पकड़ ली है।

Updated on: 18 Mar 2018, 03:18 PM

मुबंई:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने रिलीज के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अब रफ्तार पकड़ ली है।

पहले दिन 10 करोड़ रुपये कमा कर 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने वाली 'रेड' दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शनिवार को 13 करोड़ की कमाई की।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, ' रेड के शो में दूसरे दिन 38 फीसदी की बढ़ देखी गई। फिल्म की तारीफ के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो रही है। फिल्म रविवार को भी अच्छा काम करेगी। शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ रुपये और शनिवार को 13.86 करोड़ रुपये कमाए, टोटल 23.90 करोड़ रुपये।'

रेड की अच्छी कमाई के बावजूद फिल्म के 2 दिन का कलेक्शन अजय देवगन की पिछली दो फिल्मों 'साहो' और 'गोलमाल अगेन' से कम रही है। 'बादशाहो' ने पहले दिन 12.60 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 15.60 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं 'गोलमाल अगेन' ने बंपर ओपनिंग करते हुए पहले ही दिन 30.14 करोड़ रुपये कमा लिये थे, दूसरे दिन भी कमाई का आंकड़ा 28.37 करोड़ रहा था।

राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज भी है। देशभर में 34,00 स्क्रीनों पर रिलीज हुई यह 2018 की तीसरी सबसे अधिक ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

खबरों की मानें तो 1981 में लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल छापा पड़ा था। फिल्म उसी सच्ची घटना पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के 'रेड' मारकर फिर छा गए अजय देवगन