logo-image

कमल हासन, रजनीकांत के बाद अब साउथ एक्टर आर माधवन की राजनीति में होगी एंट्री? दिया ये जवाब

बता दें कि माधवन ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने 'रहना है तेरे दिल में' (2001) फिल्म से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद वह 'तनु वेड्स मनु' और '3 इडियट्स' जैसी हिट फिल्मों में नजर आएं।

Updated on: 17 Jan 2018, 01:36 PM

मुंबई:

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन राजनीति में प्रवेश की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभिनेता आर माधवन को राजनीति के अखाड़े में उतरने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

अमेजन प्राइम ऑरिजिनल सीरीज 'ब्रीद' के ट्रेलर लॉन्च पर माधवन से राजनीति में प्रवेश के बारे में पूछा गया।

उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता और मैं राजनीतिज्ञ नहीं बनना चाहता। मैं अभिनय में अपना सेवा दे रहा हूं और इसमें ही खुश हूं।'

47 साल के एक्टर ने आगे कहा, 'अगर लोग राष्ट्र की भलाई के लिए सेवा करने के इरादे से राजनीति में शामिल हो रहे हैं, तो अच्छा है। जब आम आदमी की पृष्ठभूमि से आए युवा राजनीति में शामिल होते हैं, तो युवाओं को दूरदृष्टा मिलता है। जैसा कि अमेरिका में हुआ, जब बराक ओबामा राष्ट्रपति बने। यह राष्ट्र के लिए अच्छा है।'

'ब्रीद' की कहानी अंग दान पर आधारित है। माधवन ने बताया कि असल जिंदगी में उन्होंने 10 साल पहले ही अंग दान के लिए पंजीकरण करा दिया था।

'ब्रीद' तीन भाषाओं में 26 जनवरी को जारी होगी।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक के खिलाफ SC पहुंचे निर्माता, दायर की अपील