logo-image

'पद्मावती' विवाद के बीच जारी हुआ शाहिद कपूर का नया पोस्टर, शाही अंदाज में आए नजर

दरअसल, शाहिद का नया लुक शाही लग रहा है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं।

Updated on: 10 Nov 2017, 10:43 PM

नई दिल्ली:

इन दिनों विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावती' का नया पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में शाहिद कपूर का राज मुकुट पहने सिंहासन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद के पोस्टर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

दरअसल, शाहिद का नया लुक शाही लग रहा है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, इस तस्वीर में 'जब वी मेट' के अभिनेता का लुक काफी शानदार लग रहा है। इससे पहले जारी किए गए दो पोस्टरों में शाहिद फटे हुए कपड़ों में नजर आए थे।

 

HD Poster😍😍😍😍 #shahidkapoor #padmavati #maharawalratansingh @shahidkapoor

A post shared by Shahid Kapoor Team 🦋 (@shahidkapoorteam) on Nov 10, 2017 at 1:58am PST

एक दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार 'पद्मावती' का कई संगठन और राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।

वहीं, भंसाली ने इन आरोपों को खारिज किया है। फिल्म 'पद्मावती' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर प्रसून जोशी बोले- हम संजय लीला भंसाली का सम्मान करते हैं