logo-image

'पद्मावती': संजय लीला भंसाली ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह मेरे लिए फिल्म बनाने की प्रेरणा है

भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

Updated on: 08 Nov 2017, 10:34 AM

मुंबई:

फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने विवादों में घिरी अपनी अपकमिंग मूवी 'पद्मावती' की शूटिंग पूरी कर ली है। भंसाली ने कहा कि वह जीवन के संघर्षो को नकारात्मक रूप से नहीं लेते हैं।

भंसाली ने कहा, 'मेरी किसी भी फिल्म की शूटिंग आसान नहीं रही। जब मैंने अपनी पहली फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' का निर्देशन किया था, तब भी मेरे सामने कई बाधाएं आईं थीं और मैं उनसे निपटा था।'

संजय लीला भंसाली ने आगे कहा, 'मेरी पहली फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप करार दे दिया गया। ऐसी खबरे आईं कि गुस्से में दर्शकों ने सिनेमाघर की कुर्सियां तोड़ दी थीं। मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें इतना गुस्सा आया।'

ये भी पढ़ें: डिस्ट्रीब्यूटर्स राजस्थान में 'पद्मावती' नहीं करेंगे रिलीज

'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'ब्लैक' जैसी फिल्म बनाने वाले भंसाली ने कहा, 'मैं संघर्ष, पीड़ा और विवादों को नकारात्मक शक्तियों के रूप में नहीं देखता। ये मेरे लिए ऐसी फिल्में बनाने की प्रोत्साहन राशि हैं, जिन्हें मैं बनाना चाहता हूं। अगर मुझे तनाव-मुक्त फिल्म बनानी पड़े, तो मुझे वास्तव में चिंतित होना चाहिए।'

'पद्मावती' की शूटिंग रणवीर सिंह के हिस्से की शूटिंग के साथ खत्म हो गई है। अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: गूगल ने 'कथक क्वीन' सितारा देवी के जन्मदिन पर बनाया खास डूडल