logo-image

पद्मावती विवाद : बीजेपी नेता ने कहा, 'रणवीर सिंह की टांग तोड़कर हाथ में दे देंगे'

हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अमु ने इस फिल्म को लेकर इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Updated on: 20 Nov 2017, 09:33 AM

नई दिल्ली:

फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भले ही रोज हो रहे नए-नए विवाद के बाद फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई हो पर इस फिल्म पर विवाद रुका नहीं है।

हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अमु ने इस फिल्म को लेकर इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह अपनी बात रखते हुए सारी सीमाएं ही लांघ गए। उन्होंने एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म के खिलाफ एक्शन की मांग की, वहीं रणवीर सिंह की टांगे तोड़ने तक की धमकी दे डाली।

सूरज पाल ने रणवीर सिंह के लिए कहा, 'अगर तूने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़कर तेरे हाथ में दे देंगे।'

सूरज पाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ' जो फिल्म बनाने वालों का सिर कलम करेगा, उसे 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सिर कलम करने वाले शख्स के परिवार का भी ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी इस पर एक्सन ले।' साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी चाहती है तो वे पार्टी छोड़ देंगे।'