logo-image

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर लगी भीषण आग, हुआ भारी नुकसान

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर भीषण आग लग गई।

Updated on: 24 Apr 2018, 11:01 PM

मुंबई:

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर भीषण आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस समय अक्षय सेट पर नहीं थे वो अपनी शूटिंग खत्म करके मुंबई जा चुके थे।

शूटिंग महाराष्ट्र के सतारा जिले के वाई गांव में हो रही थी। सतारा पुलिस के मुताबिक आग को नियंत्रित कर लिया गया है, इसमें किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है।

खबरों के मुताबिक सतारा से 30 किमी दूर वाई गांव में फिल्म के क्लाईमेक्स की शूटिंग हो रही थी।

गौरतलब है कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। इसके अलावा टीवी एक्टर मोहित रैना भी नजर आएंगे।

केसरी' एक पीरियड ड्रामा है। 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच सारागढ़ी युद्ध हुआ था। इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जांबाजों ने 10 हजार अफगान सेना का सामना किया था। यह फिल्म इसी पर आधारित है।

यह फिल्म अगले साल होली के मौके पर 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने शुरू की 'केसरी' की शूटिंग, होली पर रिलीज होगी फिल्म