logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'कभी खुशी..' के बाद किसी फिल्म में इस वजह से नजर नहीं आई छोटी 'करीना'

फिलहाल मालविका तेलुगू फिल्म 'जयदेव' में एक अभिनेत्री के रूप में कदम रखने जा रही हैं। 'कभी खुशी कभी गम' से पहले वह फिल्म 'शिकार' में नजर आई थीं।

Updated on: 18 Jun 2017, 01:01 PM

नई दिल्ली:

साल 2001 की लोकप्रिय फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना बनीं मालविका राज ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें पिता की अनुमति नहीं मिली।

उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी अभिनय जारी रखे। फिलहाल वह तेलुगू फिल्म 'जयदेव' में एक अभिनेत्री के रूप में कदम रखने जा रही हैं। 'कभी खुशी कभी गम' से पहले वह फिल्म 'शिकार' में नजर आई थीं।

बाल-कलाकार की छवि से बाहर आने के बारे में मालविका ने मुंबई से फोन पर एजेंसी से कहा, 'कभी खुशी..' में चूंकि मैं बहुत छोटी और शरारती थी। मेरे डैड नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय करूं, क्योंकि इससे मेरी पढ़ाई बाधित होती थी। बाल-कलाकार के रूप में मुझे काम के लिए कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मेरे डैड ने अनुमति नहीं दी।'

ये भी पढ़ें: #Finally: आयशा ने लिप सर्जरी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

यह पूछे जाने पर कि क्या अब वह इस पेशे से सहमत हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'हां, वह चाहते थे कि मुझे डिग्री मिल जाए उसके बाद मैं अभिनय करूं।'

ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर' के डायरेक्टर को मिली थी धमकियां, जानें 10 दिलचस्प बातें

बॉलीवुड में वर्तमान प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम लिया।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)