logo-image

मलाला ने अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को किया सपोर्ट, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का समर्थन किया।

Updated on: 22 Jan 2018, 09:06 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का समर्थन किया। मलाला ने पैडमैन की निर्माता ट्विंकल खन्ना से भी मुलाकात की

द ऑक्सफोर्ड यूनियन में ट्विंकल से बात करने के लिए छात्र काफी उत्सुक नजर आए। वहां पहली बार एक भारतीय फिल्म दिखाई गई। मलाला ने ट्विंकल से कहा, 'मैं पैडमैन फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इस फिल्म का संदेश बहुत ही प्रेरणादायक है।'

नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला ने फिल्म का समर्थन करते हुए पैडमैन की टीम के साथ तस्वीर क्लिक करवाई जिसमे उन्होंने पैड पकड़ा हुआ है

मलाला का स्वच्छता संदेश कुछ लोगों को पसंद नहीं आया एक यूजर ने लिखा, 'मलाला तुमने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया है। अगर तुम्हे अपने देश से प्यार है तो पाकिस्तान आओ और यहां कि फिल्म और संस्कृति को प्रमोट करो।'

और पढ़ें: Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने सलमान खान के लिए कही ये बात

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है। फिल्म अगले महीने 26 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी के बजाए 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: विरूष्का के बाद इस साल प्रभास रचाएंगे शादी, 'बाहुबली' के अंकल ने किया खुलासा