logo-image

रतलाम में 'पद्मावत' का गाना बजने पर स्कूल में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने पर डांस किए जाने पर करणी सेना के सदस्यों ने स्कूल में हंगामा किया और तोड़फोड़ की है।

Updated on: 15 Jan 2018, 10:11 PM

रतलाम:

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान एक बच्ची द्वारा फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने पर डांस किए जाने पर करणी सेना के सदस्यों ने स्कूल  में हंगामा किया और तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने चार उत्पातियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जावरा थाने के प्रभारी एम. पी. परिहार ने बताया, 'सेंट पॉल विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में हिस्सा ले रहे बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार गाना गाने और उस पर डांस करने की तैयारी से आए थे। स्कूल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन किस गाने पर डांस करेगा।'

और पढ़ें: वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ जारी हुआ समन

परिहार के मुताबिक, 'एक बच्ची द्वारा दी गई सीडी से 'पद्मावत' फिल्म का गाना बजाया गया और उसने उसपर डांस शुरू किया। इसी दौरान स्कूल प्रबंधन ने गाना बंद करा दिया। कार्यक्रम के तीन-चार घंटे बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे 20-25 लोगों का एक समूह स्कूल पहुंचा और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी।'

परिहार ने बताया, 'जो युवा यहां तोड़फोड़ करने पहुंचे थे, वे करणी सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तोड़फोड़ करने वालों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।'

फिल्म 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और यह पूरे भारत में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। 

और पढ़ें: 'पद्मावत' के निर्माताओं ने विज्ञापन के जरिए दी सफाई कहा- यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय करेगा गर्व