logo-image

कोलकाता फिल्‍म फेस्टिवल: काजोल हुईं ट्रोल तो अमिताभ बच्चन नहीं होना चाहते शामिल

इस फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, महेश भट्ट और कमल हासन जैसी महान हस्तियां शामिल हुईं।

Updated on: 11 Nov 2017, 12:21 PM

मुंबई:

कोलकाता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, महेश भट्ट और कमल हासन जैसी महान हस्तियां शामिल हुईं।

अमिताभ बच्चन ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें अब इस फेस्विटल में न बुलाया जाए। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उनके पास भाषण में बोलने के लिए कुछ नया नहीं है। वहीं बिग बी ने इस खास मौके पर बंगाली सिनेमा संगीत में योगदान देने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान ने घर की लड़ाई में सलमान खान को घसीटा!

वहीं काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। वह अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ खड़ी थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दो लीजेंड्स के साथ सेल्फी टाइम...खुद को रोक नहीं सकी।' बता दें कि काजोल इस तस्वीर की वजह से ट्रोल भी हो गईं। यूजर्स ने लिखा कि क्या ये सेल्फी है?

शाहरुख खान ने भी ममता बनर्जी के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बहुत सारा प्यार मिला...।'

बता दें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देश का दूसरा सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है। इसमें 65 देशों की 144 फिल्में दिखाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: UK में भारतीय-पाकिस्तानी किराएदार पका सकेंगे कढ़ी, केस हारा मकान मालिक