logo-image

IIFA अवॉर्ड्स: भाई-भतीजावाद पर करण-सैफ-वरुण ने इस तरह साधा कंगना पर निशाना

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच छिड़ा बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद विवाद का आईफा अवार्ड्स में सु्र्खियों में छा गया।

Updated on: 17 Jul 2017, 07:52 PM

नई दिल्ली:

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच छिड़ा बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद विवाद आईफा अवार्ड्स में एक बार फिर उछल गया। रविवार रात आईफा अवार्ड्स की मेजबानी कर रहे करण जौहर और सैफ अली खान ने कंगना पर भाई-भतीजावाद मुद्दे को लेकर निशाना साधा। इसमे उनका साथ वरुण धवन ने भी दिया।

दरअसल जैसे ही फिल्म 'ढिशूम' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने वरुण मंच पर आए सैफ ने परिवारवाद का आरोप लगा कर मचाक उड़ाया। सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, 'तुम यहां अपने पापा (डेविड धवन) की वजह से हो।'

वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '..और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं।' इस पर मेजबान करण ने तुरंत कहा, 'मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं।'

वरुण ने फिर करण पर मजाक में निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा, 'आपकी फिल्म में एक गाना है..'बोले चूड़ियां, बोले कंगना।'

करण ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'कंगना ना ही बोले तो अच्छा है..कंगना बहुत बोलती हैं।'

इसे भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' का कायल हुआ बॉलीवुड, बिग बी से लेकर करन जौहर ने किया ट्वीट

क्या था कंगना और करण के बीच विवाद
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में कंगना ने होस्ट करण पर फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्हें 'मूवी माफिया' का टैग भी दिया था। कंगना ने करण पर कुछ ऐसे सवाल उठाए जिससे खूब हंगामा मचा।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'अगर कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के इस माहौल से इतनी ही परेशान हैं तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देतीं।' करण ने कहा कंगना हमेशा विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मुबारकां' एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने गिनवाये स्टार किड होने के नुकसान