logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

कंगना रनौत ने खुद को बताया राष्ट्रवादी, कहा- मैं पीएम मोदी की फैन हूं

बॉलीवुड की 'क्वीन' का कहना है कि आप अपने देश में शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़े होते हैं तो हम क्यों नहीं हो सकते?

Updated on: 18 Mar 2018, 12:26 AM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को टीवी चैनल समिट के दौरान कहा कि वह एक राष्ट्रभक्त हैं। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन भी बताया।

'सिमरन' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखती हूं। एक युवा होने के तौर पर मैं अपने जीवन में विकास देखना चाहती हूं। मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची हूं कि अगर भारत में विकास नहीं होता तो मैं विकास नहीं करूंगी। मैं एक भारतीय हूं और एक भारतीय के तौर पर मेरा जन्म हुआ। मेरे पास कोई अन्य पहचान नहीं है।'

कंगना ने आगे कहा, 'मैंने कुछ इंटरव्यू में कहा था कि मैं राष्ट्रवादी हूं। इस पर लोग कहते हैं कि 'ओह.. आप उस टाइप की शख्स है।' मैं फिर ऐसे हो जाती हूं कि 'तुम्हारा क्या मतलब है?' मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करती हूं कि इन शब्दों के बीच भ्रम है।

ये भी पढ़ें: PHOTOS: 'मणिकर्णिका' में ऐसा है TV एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक 

कंगना ने आगे कहा, 'आजकल लोग समझते हैं कि अपने देश के बारे में बुरा बोलना 'कूल' है। युवा जेनरेशन हमेशा शिकायत करती है। यह एटिट्यूड सही नहीं है। देश गंदा है तो आप मेहमान हैं क्या? साफ करो..। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है, वहां जाओ। जब इमिग्रेशन का थप्पड़ पड़ेगा, तब पता चलेगा।'

बॉलीवुड की 'क्वीन' का कहना है कि आप अपने देश में शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़े होते हैं तो हम क्यों नहीं हो सकते? कंगना को लगता है कि नेशनलिस्ट और फंडामेंटलिस्ट होने में काफी अंतर है।

कंगना देश के पीएम मोदी की फैन हैं। उन्होंने कहा, 'उनकी सफलता की कहानी के कारण मैं पीएम मोदी की बड़ी फैन हूं। एक युवा महिला के रूप में मुझे विश्वास है कि हमें सही रोल मॉडल की जरूरत है। एक चायवाला आज देश का पीएम है। यह एक आदमी की महत्वकांक्षा ही नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र की जीत है।'

बता दें कि कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: 2019 चुनाव में BJP के खिलाफ 'महागठबंधन' बनाएगी कांग्रेस