logo-image

तमिलनाडु: राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच कमल हासन ने लोगों से की मुलाकात

कुछ दिनों पहले कमल हासन ने तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर केरल के मुख्यमंत्री मंत्री पिनाराय विजयन से भी मुलाकात की थी।

Updated on: 28 Oct 2017, 12:05 PM

मुंबई:

राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन ने लोगों से सीधे-सीधे मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

हासन ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कोई अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सामने आई एक तस्वीर से लग रहा है कि हासन ने लोगों से सीधे मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

दरअसल एएनआई एजेंसी के मुताबिक कमल हासन ने आज एन्नोर बंदरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: हिना खान ने साउथ एक्ट्रेसेस का उड़ाया मजाक, ट्विटर पर लगी क्लास

कुछ दिनों पहले कमल हासन ने तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर केरल के मुख्यमंत्री मंत्री पिनाराई विजयन से भी मुलाकात की थी।

कमल ने इस मीटिंग के बाद यह भी बताया कि वह कोई भी फैसला लेने से पहले राजनेताओं से सलाह लेना चाहते हैं। 'विश्वरूपम' अभिनेता ने यह भी कहा कि वह लेफ्ट या राइट किसी एक तरफ अपना झुकाव नहीं रखना चाहते।

हासन तमिलनाडु में पलानीसामी की अगुवाई वाली एआईएडीएमके सरकार की खुले तौर पर आलोचना करते रहें हैं। साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में लगातार सोशल मीडिया पर बात करते रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने फैंस से आग्रह किया था कि सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें: बिहार के रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर