logo-image

'बिग बॉस तमिल' को होस्ट करने के लिए कमल हासन की गिरफ्तारी की मांग

बिग बॉस के तमिल संस्करण से टीवी में डेब्यू करने वाले कमल हासन का चेन्नई में हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।

Updated on: 14 Jul 2017, 04:30 PM

नई दिल्ली:

साउथ के स्टार कमल हासन के लिए बुरी खबर है। बिग बॉस के तमिल संस्करण से टीवी में डेब्यू करने वाले कमल हासन का चेन्नई में हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। संगठनों का मानना है कि इस शो के जरिए कमल हासन तमिल संस्कृति की छवि धूमिल कर रहे हैं।

चेन्नई में कमल हासन के घर के बाहर हिंदू मक्कल काची संगठन ने प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। संगठन ने कहा, 'इस शो के जरिए सामाजिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अगर कमल हासन को शो होस्ट करने से नहीं रोका गया तो वह कमल हासन की फिल्म दिखाने वाले सिनेमा हॉल को तोड़ देंगे।'

संगठन ने कमल हासन के अलावा ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हराती और अन्य प्रतिभागियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडी ग्रुप AIB पर मामला दर्ज

वहीं यौन उत्पीड़न की शिकार मलयाली अभिमेत्री का सार्वजनिक रूप से नाम लिये जाने के कारण भी कमल हासन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग मामले में संज्ञान लेते हुए हासन को नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: तो क्या सलमान-ऐश्वर्या की वजह से अमिताभ बच्चन नहीं बनेंगे अवॉर्ड का हिस्सा