logo-image

जैकलिन फर्नांडीस ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया 'क्रूर', कहा- हर हफ्ते बदल जाती है...

साल 2009 में बॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' के साथ करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अब बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्रियों में से एक हैं।

Updated on: 09 Jun 2018, 11:25 PM

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज का कहना है कि मनोरंजन एक क्रूर और अप्रत्याशित व्यवसाय है, जहां चीजें हर शुक्रवार बदल जाती हैं।

साल 2009 में बॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' के साथ करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अब बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्रियों में से एक हैं।

'किक' और 'जुड़वा' और 'हाउसफुल' और 'रेस' फ्रेंचाइजी की सफलता का आभार जताते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'यहां सफलता या विफलता का कोई पुख्ता सूत्र नहीं है।'

जैकलिन ने कहा, 'मनोरंजन एक बहुत ही क्रूर व्यवसाय है, जहां हर शुक्रवार को चीजें बदल जाती हैं। सफलता या विफलता का कोई पुख्ता सूत्र नहीं है, लेकिन परिणाम आपको हर सप्ताह वास्तविकता से रूबरू कराता है।'

ये भी पढ़ें: मीका की आवाज़ में 'रेस 3' का धमाकेदार पार्टी सॉन्ग रिलीज़, यूट्यूब पर हुआ सुपरहिट

एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी-कभी कई स्तरों पर हम प्रेरणाहीन हो जाते हैं, क्योंकि शुक्रवार को सबकुछ बदल जाता है - प्रशंसक, विचार और वफादारी सबकुछ। जब चीजें लगातार चलती हैं, तब हम भूल जाते हैं कि यह बहुत ही कमजोर दुनिया है, जहां हम सफलता के विपरीत पहलू से सिर्फ एक पल दूर होते हैं।'

उनका मानना है कि वह फिल्मों या उत्पादों के जिस ब्रांड का समर्थन करती हैं, वह उनके वास्तविक जीवन को प्रतिबिंब करता है।

डिजिटल एक्टीविज्म के लिए पीटा इंडिया अवॉर्डस से सम्मानित अभिनेत्री ने कहा, 'जहां तक ब्रांड के प्रचार की बात है, तो कभी उन ब्रांडों का प्रचार नहीं करती, जिसकी विचारधारा और उत्पाद पर मुझे विश्वास नहीं होता।'

यह पूछे जाने पर कि अगले पांच सालों में वह खुद को कहां देखती हैं? उन्होंने कहा, 'मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती, क्योंकि फिल्म उद्योग में चीजें नाटकीय रूप से बदलती हैं और मैं कलाकार के रूप में बदल रही हूं।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरे लिए हर तरह का मौका आपको आगे ले जाता है और हर एक गलत कदम आपको पीछे ले जाता है, इसलिए पांच वर्ष की योजना नहीं बनाई। मैं प्रवाह के साथ बहना चाहती हूं।'

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: बच्चों में कोलेस्ट्रॉल की समयस्या से है परेशान तो अपनाएं ये तरीका