logo-image

Video: अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों संग सांकेतिक भाषा में गाया राष्ट्रगान

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मूक-बधिर लोगों के लिए सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

Updated on: 12 Aug 2017, 05:44 AM

नई दिल्ली:

देश जब 71 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में दिव्यांग कैसे इससे दूर रह सकते हैं। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मूक-बधिर लोगों के लिए सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

जिसमें वह दिव्यांग बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों की मुद्राओं से राष्ट्रगान पेश कर रहे हैं वहीं बच्चे उनके साथ गा रहे हैं।

अमिताभ ने ट्विट पर राष्ट्रगान का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'देश का गौरव ... और मेरा सौभाग्य । इतने सारे 'दिव्यांग' के बीच , एक 'विकलांग' - मैं।'

फिल्मकार गोविंद निहलानी निर्देशित इस राष्ट्रगान के वीडियो को वी केयर फिल्म फेस्टिवल ने यूनेस्को के सहयोग से बनाया है। इस गाने के लिए संगीत आदेश श्रीवास्तव ने तैयार किया है।

और पढ़ें: सेंसर बोर्ड से निहलानी की छुट्टी, प्रसून जोशी बने नए चेयरमैन