logo-image

सोशल मीडिया पर निशाने पर आये करण, वरुण और सैफ, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे दिया जवाब

न्यूजर्सी में आईफा अवार्ड्स के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान के कारण करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

Updated on: 18 Jul 2017, 10:04 AM

नई दिल्ली:

आईफा अवार्ड्स के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान के कारण करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर से जुड़े लोगों ने इसे निराशाजनक बताया। आईफा शो के मेजबान करण और सैफ ने इस विवादित मुद्दे को उछालने में कसर नहीं छोड़ी थी, गौरतलब है कि फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री कंगना ने उनके (करण) चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था।

वरुण ने फिर करण पर मजाक में निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा, 'आपकी फिल्म में एक गाना है..'बोले चूड़ियां, बोले कंगना।'

करण ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'कंगना ना ही बोले तो अच्छा है..कंगना बहुत बोलती हैं।'

और पढ़ें: IIFA 2017: क्या आपने देखी, सलमान खान की फैन की वो 'परफेक्ट सेल्फी', हो रही है वायरल

परिवारवाद और कंगना पर निशाना साधने वाले तीनो एक्टर्स खुद ही सोशल मीडिया पर निशाना बन गए। यूजर्स ने तीनो की आलोचना की।

और पढ़ें: B'daySpl: ट्रेंच कोट, गाउन और इन शानदार ड्रेसेज में प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत तस्वीरें

B'daySpl: परिवार संग छुट्टियों पर निकली प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

(इनपुट- आईएएनएस)