logo-image

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति के खिलाफ थाणे के भवंडी थाने में एक कंपनी के व्यापारी ने केस दर्ज कराया है।

Updated on: 28 Apr 2017, 10:42 AM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति के खिलाफ थाणे के भवंडी थाने में एक कंपनी के व्यापारी  ने केस दर्ज कराया है। एक एक्सपोर्ट कंपनी ने राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड पर धोखाधड़ी और पैसे न देने का आरोप लगाया है।

एक्सपोर्ट कंपनी ने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन और टीवी शॉपिंग कंपनी 'बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड' ने बेडशीट्स के 25 लाख रुपये गड़प कर लिए

भिवंडी तालुका के सरवली एमआईडीसी में रवि मोहनलाल भालोटिया की 'भालोटिया एक्सपोर्ट' नाम की बेडशीट बनाने वाली कंपनी है। शिल्पा और उनके पति की 'बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी अलग अलग तरह के सामानों की ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से बिक्री करती है।

जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भालोटिया कंपनी से लगभग एक करोड़ की बेडशीट्स खरीदी।

जानकारी के मुताबिक गोरेगांव के निवासी रवि मोहनलाल भालोटिया 2015 ऑनलाइन खरीदारी सौदे के लिए शिल्पा शेट्टी , उनके पति और अन्य लोगों से मुलाकात की थी।

और पढ़ें: 'विनोद खन्ना हमेशा परिवार के सदस्य रहेंगे' संजय दत्त

उन्होंने कहना है, '2015 में मैंने 1.5 करोड़ रुपये के बेडशीट खरीदे। जिसके लिए जनवरी 2016 में 1.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। जब मैंने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कई झूठे वादे किए और मुझे जुलाई 2016 में 18 लाख रुपये के बेडशीट और माल देने के लिए आश्वस्त किया लेकिन बाद में इस पूरा नहीं किया गया।'

पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, दुरशित इंद्रवन शाह, उदय कोठारी और वेदांत बाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस इस मामले की आगे की कार्यवाई की जा रही है

Live: आज 'बाहुबली 2' की रिलीज के साथ खुलेगा दो साल पुराना राज 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'