logo-image

Filmfare Awards 2018: विद्या बालन और इरफ़ान को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, राजकुमार राव ने भी जीता दिल

इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले इरफ़ान खान को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस विद्या बालन को 'तुम्हारी सुलु' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Updated on: 21 Jan 2018, 09:15 AM

नई दिल्ली:

मुंबई में 63वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में बॉलीवुड में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले इरफ़ान खान को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस विद्या बालन को 'तुम्हारी सुलु' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है

ऋतिक की 'काबिल' और शाहरुख़ खान की 'रईस' को पछाड़ते हुए 'हिंदी मीडियम' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है

वहीं क्रिटिक कैटेगरी में बेस्ट एक्टर राजकुमार राव और 'दंगल' स्टार जायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस को चुना गया है

'हिंदी मीडियम' को बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) और 'न्यूटन' को बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड से नवाजा गया है

इरफ़ान खान और सबा कमर की फिल्म 'हिंदी मीडियम' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है इस कैटेगिरी में 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'बरेली की बर्फी', 'हिंदी मीडियम', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' को नॉमिनेट किया गया था

आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, सबा कमर, श्रीदेवी और जायरा वसीम को पछाड़ते हुए विद्या बालन ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया

बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी अवॉर्ड 'न्यूटन' फिल्म ने अपने नाम किया है 

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (मेल) का खिताब राजकुमार राव ने अपने नाम किया है राजकुमार राव को 'बरेली की बर्फी' में बेहतरीन अभिनय के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है

और पढ़ें: सुशांत सिंह ने बैकडांसर के रूप में थी अपने करियर की शुरुआत, इस टीवी शो ने दिलाई पहचान

दिग्गज एक्ट्रेस माला सिन्हा को लाइफटाइम अचीवेमनेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है

बेस्ट कोरियॉग्रफी अवॉर्ड विजय गांगुली और रुएल दौसान को 'गलती से मिस्टेक'गाने के लिए मिला है। यह हिट गाना रणबीर सिंह की फिल्म 'जग्गा जासूस' का है

बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड फिल्म 'जग्गा जासूस' में 'गलती से मिस्टेक' गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को दिया गया है

और पढ़ें: फिल्म 'पद्मावत' को लेकर राजस्थान सरकार दायर करेगी रिव्यू पिटीशन