logo-image

तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज

तमिलनाडु की अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज अपने नाम कर लिया है।

Updated on: 20 Jun 2018, 10:04 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता का परिणाम आने के बाद मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर ने उन्‍हें ताज पहनाया। अनुकृति वास ने 29 अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

वहीं, इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं।

देश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता 'एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018' के ग्रैंड फिनाले में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी चमक बिखेरी।

जहां ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडिस ने अपने परफार्मेंस के दम पर समा बांधा वहीं देश भर से चुन कर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की।

और पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय ने शेयर की अपनी अनदेखी तस्वीरें, मिनटों में मिलते है लाखों लाइक्स

आपको बता दें कि अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं। वह पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं।

अनुकृति अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए फ्रेंच भाषा में ग्रेजुएशन कर रही हैं। अनुकृति को उनकी मां ने पाला है। अनुकृति को बाइक चलाना पसंद है और वह भविष्‍य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं।

इस प्रतियोगिता के फिनाले में एक्टर कुणाल कपूर, ऐक्टर बॉबी देओल और क्रिकेटर इरफान पठान ने जज की भूमिका निभाई। वहीं, करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने अपनी ऐंकरिंग से वहां मौजूद लोगों को खूब हंसाया।

और पढ़ें: पीडीपी से बीजेपी के गठबंधन तोड़ने पर राहुल ने बोला हमला, कहा - अवसरवादिता की कीमत देश को चुकानी पड़ी