logo-image

फराह खान बना सकती हैं 'गर्ल पॉवर' पर वेब सीरीज

हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक इस वक्त 'लिप सिंग बैटल' की मेजबानी कर रही हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय शो 'लिप सिंग बैटल' का भारतीय रूपांतरण है।

Updated on: 20 Sep 2017, 09:38 AM

मुंबई:

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान का कहना है कि वह 'गर्ल पॉवर' पर फिल्म की जगह वेब सीरीज का निर्माण कर सकती हैं।

फराह (52) ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 'गर्ल पॉवर' पर फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं, जो उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में 'वास्तविक' होगी।

ये भी पढ़ें: टाइगर-दिशा ने शुरू की 'बागी 2' की शूटिंग, देखें सेट की पहली तस्वीर

वहीं इस बारे में पूछे जाने पर फराह ने कहा, 'नहीं यह वेब सीरीज में बदल सकती है। मुझे नहीं पता, लेकिन 'लिप सिंग बैटल' शूट पूरा होते ही मैंने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है।

'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक इस वक्त 'लिप सिंग बैटल' की मेजबानी कर रही हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय शो 'लिप सिंग बैटल' का भारतीय रूपांतरण है। इसमें न केवल बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स दिखाई दे रहे हैं, बल्कि टेलीविजन कलाकार और खेल-जगत से जुड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में बोले राहुल गांधी, नौकरी देने में विफल मोदी सरकार