logo-image

मुश्किल में 'पद्मावती', डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राजस्थान में फिल्म रिलीज करने से किया इंकार

'पद्मावती' के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। विवादों के चलते राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राज्य में फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है।

Updated on: 08 Nov 2017, 12:15 AM

नई दिल्ली:

रिलीज से पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रहे है शूटिंग के दिनों से फिल्म पर छाये मुसीबत के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे है

आये दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में छाई हुई फिल्म 'पद्मावती' के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है विवादों के चलते राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राज्य में फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है

फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप में राजपूत करणी सेना संगठन ने मूवी स्क्रीनिंग में बाधाएं डालने की धमकी दी थी करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे है

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने कहा, 'हम भी इतिहास से छेड़छाड़ के खिलाफ है जब तक विवाद शांत नहीं होता तब तक हम फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स नहीं खरीदेंगे।'

एक अन्य डिस्ट्रीब्यूटर संजय छतर ने कहा, 'पहले फिल्म का विवाद शांत हो इतिहास के साथ फिल्म में कोई भी छेड़छाड़ न हो तभी इसके राइट्स खरीदे जाएंगे'

और पढ़ें: कमल हासन जनवरी तक शुरू कर सकते हैं पार्टी, कहा-हिंदू विरोधी नहीं हूं

राजस्थान में करीब 300 स्क्रीन्स है फिल्म न रिलीज़ करने की फेहरिस्त में राज्य की बीजेपी विधायक दीया कुमारी का ने ट्वीट कर लिखा, 'हम लोग राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और इसके लोगों की कुर्बानी के साथ पद्मावती फिल्म में छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।' बता दें, यह मूवी एक दिसंबर को पूरे देश के सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' आगामी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें: KBC में बोले सत्यार्थी, 'सर्कस में अच्छा परफॉर्म करने पर नाबालिग बच्चियों से मालिक करता था रेप'

दो बार सेट पर हुए हमले 

फिल्म 'पद्मावती' कई बार मुशिकलों में पड़ चुकी है। जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में इस फिल्म का सेट लगाया गया था। लेकिन यहां भी भंसाली के फिल्म के सेट को जला दिया गया।

इसके बाद एक बार फिर मार्च में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर एक बार फिर से हमला हुआ। करीब दो बजे के आसपास करीब 40-50 लोगों ने पद्मावती के सेट पर आगजनी का प्रयास किया था।

और पढ़ें: 'पद्मावती' निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा, 'संघर्ष और विवाद मेरे लिए फिल्म बनाने की प्रेरणा'