logo-image

'टाइगर जिंदा है': जातिवादी टिप्पणी करने पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज

टीवी शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज हुई है।

Updated on: 23 Dec 2017, 09:48 AM

नई दिल्ली:

विवादित जातिवादी टिप्पणी करने के मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

टीवी शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए दोनों के खिलाफ अब मुंबई में शिकायत दर्ज कर ली गई है। दोनों के खिलाफ दिल्ली के गांधीनगर थाने में भी शिकायत दर्ज हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के वक्त का है।

दोनों ने बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उनकी टिप्पणी पर वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा है।

वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि सलमान खान देश के बड़े सेलेब्रिटी हैं। लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में एक निजी चैनल पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर विशेष समुदाय को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

जयपुर के राजमंदिर सिनेमाहॉल पहुंचे वल्मीकि समाज के लोगो ने सलमान ख़ान और शिल्पा शेट्टी के बयान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

और पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है': सलमान खान-शिल्पा शेट्टी के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज, फिल्म के खिलाफ किया विरोध