logo-image

अब ऑनलाइन काम करेगा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, पहलाज निहलानी ने दी जानकारी

10 मिनट या इससे कम समय वाली शॉर्ट फिल्म, प्रोमो और ट्रेलर के लिए प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।

Updated on: 28 Mar 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) अब ऑनलाइन होने जा रहा है। बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से सर्टिफिकेशन का सारा काम पेपरलेस हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, अब फिल्म मेकर्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन जमा करने होंगे, जिसके बाद सेंसर ऑनलाइन ही सर्टिफिकेट जारी करेगा। हालांकि, फीचर फिल्मों को अभी यह सुविधा नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, मुझे हटा दो लेकिन काम ईमानदारी से करूंगा

ऑनलाइन प्रोसेस की लिमिट भी तय की गई है। 10 मिनट या इससे कम समय वाली शॉर्ट फिल्म, प्रोमो और ट्रेलर के लिए प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: सुनील-कपिल विवाद: 'मैं कपिल शर्मा से ज्यादा मशहूर हूं'