logo-image

पद्मावती विवाद: बॉम्बे HC ने जाहिर की नाराजगी, कहा- किस देश में कलाकारों को ऐसे दी जाती है धमकियां?

फिल्म 'पद्मावती' के कलाकारों और निर्देशक को मिलती धमकियों पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

Updated on: 08 Dec 2017, 12:57 PM

नई दिल्ली:

रिलीज से पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शूटिंग के दिनों से फिल्म पर छाये मुसीबत के बादल छटने का नाम नहीं ले रही है।

ऐसे में फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को मिलती धमकियों पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि देश में 'पद्मावती' के रिलीज को लेकर धमकियां क्यों दी जा रही है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हत्या के लिए खुलेआम इनाम की घोषणा क्यों की जा रही है ?

जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की पीठ ने कहा, 'किस देश में कलाकारों को ऐसी धमकियां दी जाती है लोग मेहनत करके फिल्म बनाते हैं और धमकियों की वजह से वह रिलीज नहीं कर पाते है।'

और पढ़ें: Bigg boss 11: हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से शो में की सगाई!

जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं, कलाकारों की हत्या के बदले इनाम दिया जाएगा। कुछ मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि उनके राज्य में फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी। अगर इस तरह का व्यवहार अमीरों के साथ हो रहा है तो गरीबों का क्या होगा?'

हाई कोर्ट ने 'पद्मावती' फिल्म को लेकर यह टिप्पणी सीबीआई और सीआईडी को फटकार लगाते हुए दी। दरअसल नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे की हत्या के फरार आरोपियों को लेकर सुनवाई हो रही थी।

और पढ़ें: शूटिंग के दौरान हुई बदसलूकी की खबरों को अर्जुन कपूर ने किया ख़ारिज, ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

हरियाणा बीजेपी मीडिया संपर्क सूरजपाल अमू ने संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की बात कही थी। ये विवादित बयान देने के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था

वहीं दूसरी तरफ करणी सेना ने दीपिका की नाक काटने की धमकी दी थी इतना ही नहीं देश में अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों को फूकने की भी धमकी दी थी

'पद्मावती' 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होनी थी लेकिन लगातार हो रहे प्रदर्शन और धमकियां मिलने के चलते रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का पहले से ही विरोध हो रहा है। कई राज्यों में फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक लगा दी गई है

और पढ़ें: शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ स्टाइलिश ड्रेस में आए नजर, वायरल हुई PIC