logo-image

ट्रोलिंग का शिकार रही ऐक्ट्रेस जरीन खान ने ट्रोलर को दिया मुहंतोड़ जवाब, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है।

Updated on: 18 Feb 2018, 08:42 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं है क्योंकि जिस तरह के ट्रोल उन्हें (जरीन को) किए जाते हैं, वह उनसे परेशान हो जातीं।

जरीन ने कहा, 'ट्रोल में जो कुछ भी लोग लिखते हैं वो हमें ही प्रभावित नहीं करता बल्कि हमारे दोस्तों और परिवार को भी प्रभावित करता है। मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मेरी मां सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि इस तरह की बुरी और अपमानजनक टिप्पणियां निश्चित रूप से उन्हें परेशान करतीं।'

बता दें, इन दिनों ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है जिसमें ट्रोलर्स को सबक सिखाने की कोशिश की जाती है। जरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल का शिकार रही हैं इसलिए उन्होंने इस शो का एक एपिसोड देखने के बाद इसका हिस्सा बनने के लिए एमटीवी से संपर्क किया।

और पढ़ें: आसान नहीं था 'पद्मावत' में जौहर का सीन फिल्माना, भंसाली ने खोला ये राज

अब शो के नए प्रोमो में वह नजर भी आ रही हैं और ट्रोलर पर गुस्सा निकालते हुए दिख रही है। जरीन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए, न की भीड़ में एक यूजरनेम की आड़ में'. इस प्रोमो में वह एक ट्रोलर पर काफी गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में उन्हें यह कहते भी सुना जा सकता है कि 'दूं एक तमाचा मुंह पर अभी...'

'वीर' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन ने कहा, 'मैंने तापसी का 'एमटीवी ट्रॉल पुलिस' एपिसोड देखा। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी पहल है और एक बड़ी बात यह है कि एमटीवी उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें बिना किसी वजह के निशाना बनाया जाता है। हमारे समाज में कुछ लोग हैं जो इंटरनेट की आड़ में गुमनाम रहकर मुझ जैसे लोगों को ट्रोल करते रहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'इस तरह के लोग खुद के और समाज के लिए खतरा हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता उनकी हरकतों का दूसरों पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए मैं 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के साथ आई।'

हाल ही में जरीन की हॉरर फिल्म '1921' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। 

और पढ़ें: 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में कमाए 750 करोड़, आमिर खान मनाएंगे जश्न