logo-image

जातिवादी टिप्पणी करने पर शिल्पा शेट्टी ने मांगी माफी, वाल्मीकि समाज ने करवाई थी शिकायत दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज के ऊपर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है।

Updated on: 24 Dec 2017, 04:27 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज के ऊपर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किए जाने के मामले में माफी मांग ली है। 

विवादित टिप्पणी के बाद देश में कई जगह वाल्मीकि समाज ने सलमान खान और शिल्पा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि एक टीवी शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय ने मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ दिल्ली के गांधीनगर थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी।

शिल्पा ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए लिखा, 'मेरे पिछले इंटरव्यू के दौरान बोले गए कुछ शब्दों का गलत अर्थ लगाया गया है। मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ऐसा नहीं कहा था।'

शिल्पा ने यह भी कहा, 'अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से ताल्लुक रखती हूं जहां अलग-अलग जातियों के लोग रहते हैं और मैं उन सभी का सम्मान करती हूं।'

जयपुर के राजमंदिर सिनेमाहॉल पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगो ने सलमान ख़ान और शिल्पा शेट्टी के बयान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

और पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है': सलमान खान-शिल्पा शेट्टी के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज, फिल्म के खिलाफ किया विरोध