logo-image

बिल गेट्स ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' को बताया रोमांटिक

अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले बिल गेट्स ने भी तारीफ की है।

Updated on: 20 Dec 2017, 10:54 AM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' ने देशभर में खुले में शौच के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था, लेकिन अब ये फिल्म सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गई है। अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले बिल गेट्स ने भी तारीफ की है।

अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए लिखा कि 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा, न्यूली मैरिड कपल पर आधारित एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है, जिसने दर्शकों को भारत में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया।'

ये भी पढ़ें: सर्दियों में घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए करें ये काम

बिल गेट्स ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए ये बातें लिखी हैं। ट्रिब्यून के लेख में अक्षय की फिल्म में टॉयलेट के बारे में बताया गया था कि कैसे यह फिल्म भारत के सेनिटेशन की दिक्कतों को हाईलाइट करती है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें: कमल हासन की पूर्व पत्नी सारिका हुईं बेघर, आमिर खान ने की मदद