logo-image

अमिताभ बच्चन 75वां जन्मदिन: सुने उनकी फिल्म के 15 बेस्ट डायलॉग

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को 75 वां जन्मदिन है।

Updated on: 10 Oct 2017, 04:50 PM

नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को 75 वां जन्मदिन है। शहंशाह के हर जन्मदिन पर कुछ ना कुछ खास होता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों के 15 डायलॉग आपको सुनाते हैं।

1.रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है-शंहशाह

2.अगर अपनी मां का दूध पिया है तो सामने आ-लावारिस

3-ये तुम्हारे बाप का घर नहीं, पुलिस स्टेशन है, इसलिए सीधी तरह खड़े रहो-जंजीर

4-पैसा क्या है सिर्फ एक नंबर ना-तीन पत्ती

5-जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरी मां को गाली देके नौकरी से निकाल दिया था, पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था...ये.. उसके बाद, उसके बाद मेरे भाई तुम जहां कहोगे मैं वहां साइन कर दूंगा-दीवार

6-आई कैन टॉक इंगलिश, आई कैन वॉक इंगलिश -नमक हलाल

7-मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो-शराबी

8- पूरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम-दीनानाथ चौहान, मां का नाम- सुहासिनी चौहान, गांव मंडवा, उमर चालीस साल-अग्निपथ  

9-मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता -दीवार

10-आज खुश तो बहुत होगे तुम -दीवार

11-डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है-डॉन

12-आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास- दीवार 

13-है किसी माई के लाल में हिम्मत जो हमारे सामने आए-नमक हराम

14-आनंद मरा नहीं, आनंद मरते नहीं-आनंद

15-अब क्या बताएं मौसी, लड़का तो हीरा है हीरा-शोले