logo-image

'बजरंगी भाई जान' की एक्ट्रेस अलका कौशल और उनकी मां को इस हरकत के लिए भेजा जेल

महाराष्ट्र के संगरूर की जिला अदालत ने मां-बेटियों पर चेक बाउंस होने का आरोप लगने के बाद यह फैसला सुनाया है।

Updated on: 10 Jul 2017, 02:44 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और बेबो करीना कपूर खान की फिल्म 'बजरंगी भाई जान' में नजर आने वाली अभिनेत्री अलका कौशल और उनकी मां को जेल भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र के संगरूर की जिला अदालत ने मां-बेटियों पर चेक बाउंस होने का आरोप लगने के बाद यह फैसला सुनाया है। अलका ने बजरंगी भाई जान में करीना कपूर की मां का रोल निभाया था।

खबरों की मानें तो अलका और उनकी मां ने अवतार सिंह नाम के एक आदमी से सीरियल बनाने के लिए 50 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद जब अवतार सिंह ने उनसे पैसा मांगा तो उन्होंने 25-25 लाख रुपए के दो बाउंस चेक दे दिए थे।

और पढ़ें: 'जग्गा जासूस' के साथ बॉलीवुड की इन फिल्मों को रिलीज के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

इस बात से नाराज अवतार सिंह ने मलेरकोटला की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था। साल 2015 में अदालत ने अलका और उनकी मां को दो साल की सजा सुनाई, जिस पर उन्होंने संगरूर की अदालत में अपील की।

संगरूर अदालत ने मलेरकोटला अदालत के फैसले को बरकरार रखी और उन्हें जेल भेज दिया गया। अलका का पूरा परिवार अभिनय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने 'स्वरागिनी' और 'कुबूल है' सहित कई सीरियल्स में काम किया है।

और पढ़ें: Sawan 2017: सावन में जानें शिव शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व