logo-image

अमेरिका में प्री-बुकिंग से एसएस राजामौली की 'बाहुबली-2' ने कमाए 30 लाख डॉलर, बनाया रिकॉर्ड

अमेरिका में फिल्म 1,100 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं।

Updated on: 27 Apr 2017, 07:44 PM

चेन्नई:

एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द कॉनक्लूजन' ने रिलीज से पहले ही 30 लाख डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। यह कमाई टिकटों की पहले से की गई बुकिंग से हुई है। फिल्म 28 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

वितरक ग्रेट इंडिया फिल्म्स ने कहा, 'हमने रिलीज से पहले ही 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि बुकिंग लगातार जारी है। यह किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज से पहले टिकट बुकिंग से की गई सर्वाधिक कमाई है।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की अनुष्का शेट्टी ने कहा- एक लड़की से महिला और फिर मां बनने का सफर खूबसूरत रहा

अमेरिका में फिल्म 1,100 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले देखें 'देवसेना' और 'अमरेंद्र बाहुबली' का रॉयल लुक

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)