logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के हिंदी वर्जन में अरशद वारसी देंगे जॉनी डेप को अपनी आवाज

अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे।

Updated on: 20 May 2017, 01:00 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे।

हिंदी वर्जन में इस फिल्म का नाम सालाजार की यलगार है। हाल ही में अरशद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताया कि लोगों को उनकी आवाज पंसद आएगी।

 इसके साथ ही अरशद ने एक और ट्वीट में इस फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर शेयर किया है।

अरशद ने बताया, 'मैं इस किरदार का शौकीन हूं। मुझे जैक स्पैरो बेहत पसंद है। मैंने जब पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन को देखा था तभी मैं इस किरदार का प्रशंसक हो गया था।'

उन्होंने कहा, 'डेप फिल्म के दृश्यों में शराब के नशे में चूर नजर आए थे, इन्हें निभाना मेरे लिए चुनौती होगी। शराबी का किरदार निभाना कठिन है। कुल मिलाकर मैं इस फ्रैंचाइजी का शौकीन हूं और इसके बारे में अधिक जानने की कोशिश कर रहा हूं।'

इसे भी पढ़ेंं: नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ फूटा अरशद वारसी का गुस्सा

डेप प्रसिद्ध 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के पांचवे संस्करण के साथ वापसी कर रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ जेवियर बर्डेम, ब्रेंटन थवेट्स, काया स्कोडेलारिओ, केविन मैकनेली और जेओफ्री रश नजर आएंगे। यह फिल्म भारत में 26 मई को रिलीज होगी।

IANS के इनपुट के साथ 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें