logo-image

प्याज काटने पर दिव्या दत्त को क्यों है गर्व, ट्विटर पर दिया इसका जवाब

अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उन्हें प्याज काटने की कला में महारत हासिल करने पर गर्व है।

Updated on: 25 Jun 2018, 08:30 AM

मुंबई:

हिंदी फिल्म उद्योग में दो दशकों से भी ज्यादा समय से सक्रिय अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उन्हें प्याज काटने की कला में महारत हासिल करने पर गर्व है। 

दिव्या ने शनिवार को ट्वीट किया, 'आखिरकार, मेरी बहनों के घर, प्याज काटने की कला में महारत हासिल की! वे अब भी हंस रही हैं, लेकिन अब मेरे पास नया कौशल है।'

अभिनय की बात करें तो दिव्या नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म 'मंटो' में जल्द दिखाई देंगी।

यह उर्दू लेखक सआदत हासन मंटो पर आधारित बायोपिक है। इसे वर्ष 2018 के कान्स फिल्मोत्सव के लिए भी चुना गया था।

वहीं दिव्या की इसी साल रिलीज हुई फिल्म, 'ब्लैकमेल' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिल चुकी है।

बतौर अभिनेत्री 1994 में अपना सफर शुरू करने वाली दिव्या को 'वीर जारा', 'आजा नचले', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'दिल्ली 6' और 'भाग मिल्खा भाग' में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

दिव्या इतनी कम फिल्मों में ही यश चोपड़ा, श्याम बेनेगल और राकेश ओम प्रकाश मेहरा जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त कर चुकी हैं।

और पढ़ें: अनिल कपूर ने शेयर किया 'फन्ने खां' का फर्स्ट लुक, 26 जून को आएगा टीजर