logo-image

WWC Final: ऋषि कपूर ने महिला क्रिकेट टीम के लिए किया ट्वीट तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

ऋषि कपूर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक ऐसा ट्वीट किया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Updated on: 24 Jul 2017, 07:14 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने ट्वीट को लेकर अक्सर विवादों में घिर जाते हैं। एक बार फिर वह इसी कारन चर्चा में हैं। ऋषि कपूर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक ऐसा ट्वीट किया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

आपको बता दे कि रविवार को खेले गए महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर ऋषि कपूर ने सौरव गांगुली का वो फोटो ट्वीट किया, जिसमें सौरव लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर हवा में लहराते हुए दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं लॉर्ड्स ग्राउंड की बालकनी में सौरव गांगुली द्वारा किए गए उस एक्ट के रिपीट होने का इंतजार कर रहा हूं, जो उन्होंने भारत के साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड को हराने पर किया था।'

बॉलिवुड अभिनेता के इस ट्वीट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। किसी ने कोई और तस्वीर पोस्ट करने की सलाह दी तो किसी ने उन्हें ट्वीट करने से पहले 2 बार सोचने की सलाह दे डाली।

आइए देखिए लोगों ने ऋषि कपूर के ट्वीट पर क्या-क्या लिखा

हालाकि ऋषि कपूर ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा और गलत सोच के लिए उन्होंने लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया।