logo-image

अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा, क्या ट्रोल करने वालों को प्राइवेट क्लास दी?

अनुराग कश्यप अपने फिल्म के बाद किसी चिज के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं तो अपने वो है उनका बेबाक बयान। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

Updated on: 17 Jan 2017, 07:13 PM

नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप अपने फिल्म के बाद किसी चीज के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं तो वो हैं अपने बेबाक बयान के लिए। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

अनुराग ने अपने ट्वीट लिखा है ,' जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिया है, अब उन्हें अपनी भूल का अहसास हो रहा है। वोट देने वाले लोग डाइनिंग टेबल पर बैठकर अपनी गलती पर विचार करते हैं।'

उनके इस ट्वीट के बाद उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, 'नरेन्द्र मोदी की पूरी ट्रोल आर्मी मस्त है। क्या आपने उनके लिए प्राइवेट क्लासेस दिलाई थीं। वह सभी देश के गौरव हैं।'

इन दो ट्वीट्स के बाद उनुराग को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोलर्स ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणि भी की। जिसके बाद अनुराग कश्यप ने अपने नए साल वाले ट्वीट को दोबारा ट्वीट किया, 'जो लोग मुझे ट्रोल करेंगे, मैं उनके बॉस को और अधिक ट्रोल करूंगा। चलो ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं।'

और पढ़ें:अनुराग कश्‍यप ने दी सफाई, पीएम को माफी मांगने के लिए नहीं कहा था