logo-image

बिहार में Twitter वॉर: लालू यादव ने नीतीश कुमार को बताया जनमत का 'बलात्कारी'

बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के एक ट्विट से वहां ट्विटर वॉर छिड़ गया है।

Updated on: 29 Nov 2017, 06:39 PM

highlights

  • बिहार में नीतीश और लालू के बीच ट्विटर वॉर
  • लालू ने ट्वीट कर नीतीश को बताया जनमत का बलात्कारी

 

नई दिल्ली:

बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के एक ट्विट से वहां ट्विटर वॉर छिड़ गया है।

नीतीश कुमार ने एक ट्वीट कर कहा, 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!'

बस फिर क्या था इस ट्वीट के बाद ही आरजेडी में हंगामा मच गया और लालू यादव ने एक बाद एक कई ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को जनमत का बलात्कारी तक ठहरा दिया।

लालू यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या आप दिन-दहाड़े जनादेश का निर्मम बलात्कार करने वाले मैंडेट रेपिस्ट का मानसिक उपचार करने वाले किसी देशभक्त मनोचिकित्सक को जानते है?'

लालू यादव यहीं नहीं रुके नीतीश कुमार को दूसरे ट्वीट में जहरीला दांत वाला बताते हुए कहा, 'क्या आप पेट के दाँत ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते है? बिहार में जनादेश का एक मर्डरर है जिसके पेट में दाँत है। उसने सभी नेताओं और पार्टियों को ही नहीं बल्कि करोड़ों ग़रीब-गुरबों को भी अपने विषदंत से काटा है।'

लालू यादव ने नीतीश कुमार की देशभक्ति वाले ट्वीट पर उसी भाषा में जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'बिहार में देश का इकलौता ऐसा स्वयं घोषित देशभक्त मुख्यमंत्री है जिसपर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है।क्या देश के किसी और मुख्यमंत्री पर निर्मम हत्या का केस और ऐसे केस को छुपाने का साहस है?'

नीतीश के देशभक्ति वाले कटाक्ष से भड़के लालू ने सीएम नीतीश कुमार को थीसिस चोर तक करार दे डाला. लालू ने एक और ट्विट कर कहा, 'देश के किस देशभक्त मुख्यमंत्री पर जेएनयू के एक होनहार शोधार्थी की थीसिस चोरी करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 हज़ार का जुर्माना लगाया था? बच्चों की थीसिस चुराने वाले थीसिस चोर अपने आप को देशभक्त कहते है।'

लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस श्रेणी की सिक्युरिटी कम करके जेड श्रेणी की सिक्यूरिटी की गई है। इस पर मंगलवार को भी नीतीश ने ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ें: नीतीश ने फिर कसा लालू पर तंज, ट्वीट में दिलाई 'माल-मॉल' की याद

मंगलवार को ट्वीट करते हुए नीतीश ने लिखा था, 'राज्य सरकार द्वारा 'जेड' प्लस और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएफ के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!'

गौरतलब है कि लालू की सुरक्षा में कटौती के बाद उनके दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ने तक की धमकी तक दे डाली थी।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी का वार, कहा- पटेल नहीं होते तो कहां घूमते