logo-image

बिहार में संपत्ति नहीं मिलने से नाराज बेटे ने पिता की हत्या की

बिहार के सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने संपत्ति से बेदखल करने किए जाने से नाराज होकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।

Updated on: 11 Jul 2018, 01:52 PM

नई दिल्ली:

बिहार के सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने संपत्ति से बेदखल करने किए जाने से नाराज होकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार, टेहरा फूदीचक गांव के रहने वाले मोहम्मद नईमुद्दीन शाह ने अपने चार बेटों में से तीसरे बेटे मोहम्मद मंजूर शाह को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। अपनी सारी जमीन बाकी तीन बच्चों की पत्नियों के नाम कर दिया था, जिससे मंजूर काफी नाराज था।

बसनही के थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी अक्सर अपने पिता से अपने हिस्से की जमीन की मांग करता था जिससे पिता व बेटे में विवाद होता था।

उन्होंने बताया कि आज (बुधवार) को तड़के इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मंसूर ने अपने पिता को गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

और पढ़ें: मानसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन की सांसदों से अपील-चलने दे सदन