logo-image

शहाबुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने जेल में सेल्फी लेने के आरोप में दर्ज की FIR

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को जेल में सेल्फी लेना महंगा पड़ा है। पुलिस ने सिवान जेल में बंद आरजेडी के पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Updated on: 17 Jan 2017, 05:38 PM

नई दिल्ली:

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को जेल में सेल्फी लेना महंगा पड़ा है। पुलिस ने सिवान जेल में बंद आरजेडी के पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पिछले दिनों शहाबुद्दीन की नए लुक में कुछ तस्वीरें फेसबकु और व्हाट्स ऐप पर वायरल हुई थी। जिसमें शहाबुद्दीन घने बालों की जगह सिर मुड़वाये हुए और घने मूछों की जगह पतले मूछों में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

शहाबुद्दीन की सेल्फी के बाद जांच के आदेश दिये गए थे। इन तस्वीरों को लेकर सवाल उठे थे कि जब शहाबुद्दीन सीवान जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद है तो आखिर उन्हें मोबाइल कहां से मिला और ये सेल्फी उन्होंने कैसी ली?

तस्वीर के वायरल होने के बाद सीवान पुलिस ने जेल में छापेमारी की थी। इस दौरान तीन मोबाइल फोन, 4 चार्जर और दो सिम कार्ड बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

शहाबुद्दीन दो भाइयों की तेजाब डालकर हत्या कर देने के मामले में सीवान जेल में बंद हैं।