logo-image

लालू परिवार में सब ठीक नहीं, तेज प्रताप बोले- पार्टी सदस्य नहीं उठाते मेरा फोन

उन्होंने कहा कि जब मैने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो उनका कहना था कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों के कहने पर वह तेज प्रताप का फोन नहीं उठा रहे।

Updated on: 09 Jun 2018, 07:48 PM

नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के कुछ लोगों की शिकायत करते हुए कहा है कि वो आजकल उनका फोन नहीं उठाते।

उन्होंने कहा कि जब मैने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो उनका कहना था कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों के कहने पर वह तेज प्रताप का फोन नहीं उठा रहे।

तेज प्रताप ने कहा, 'पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने को कहा है। मुझमें और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव में कोई फर्क नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना होगा जो हम दोनों भाइयों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे लोगों को ढूंढ़ें और पार्टी से बर्खास्त करें।'

तेज प्रताप ने आगे कहा, 'हमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से असमाजिक तत्वों को निकाल फेकना होगा। राजेंद्र पासवान जैसे लोगों ने हमारी पार्टी के लिए काफी मेहनत की है। इस बारे में लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी से मेरे बात करने के बाद उन्हें पार्टी में स्थान दिया गया। इतनी देरी क्यों हुई?'

इससे पहले तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर इशारा किया था कि वो राजनीत से संन्यास लेकर द्वारिका जा सकते हैं।

तेज प्रताप ने लिखा, 'मेरा सोंचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊँ। अब कुछेक "चुग्लों" को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं।।'

ऐसा लगता है कि अब तक लालू यादव द्वारा अपना राजनीतिक विरासत अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को देने के फ़ैसले को लेकर भले ही परेशानी नहीं हुई हो लेकिन जिस तरह तेज प्रताप अपनी पार्टी में अपने छोटे क़द से परेशान हैं लगता है कि भविष्य में परेशानी खड़ी हो सकती है।

और पढ़ें- मोदी ने शी से की मुलाक़ात, कहा- साथ मिले तो दुनिया को दे सकते हैं दिशा