logo-image

बिहार : 2 साथियों के साथ खूंखार नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की रात एक नक्सली को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।

Updated on: 13 Dec 2017, 07:26 PM

नई दिल्ली:

बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की रात एक नक्सली को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने यहां बुधवार को बताया, 'गुप्त सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में बनी पुलिस की एक टीम ने छोटी कालीबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक नक्सली को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।'

पुलिस ने बताया कि, 'गिरफ्तार लोगों की पहचान रंजन बिंद, निक्की ठठेरा और मोहम्मद फैयाज उर्फ गिदरवा के रूप में की गई है।'

और पढ़ें: आधार पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल करेगी सुनवाई

उन्होंने बताया कि इनके पास से दो देशी पिस्तौल, दो गोली, सात मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है।

भारती ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने दावा कि ये सभी लोग यहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रंजन बिंद पर जिले के विभिन्न थानों में 18 से ज्यादा मामलें दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: घर बैठे आधार से मोबाइल को लिंक करने की बढ़ी तारीख, अब 1 जनवरी से कर सकेंगे रि-वैरिफाई